November 21, 2019

2016
लम्बे समय में स्टॉक मार्केट में लगाया गया पैसा, फिक्स्ड डिपाजिट या प्रोविडेंट फंड, सोना या फिर रियल एस्टेट में लगाये गये पैसे से कहीं अधिक लाभ देता है। यदि किसी ने सन 1979 में सेंसेक्स में मात्र एक लाख रुपये लगाये होते तो आज उसका मूल्य बढ़ कर दो करोड़ अस्सी लाख  के लगभग हो गया होता। यानि केवल 36 वर्षो में 280 गुणा। और यही पैसा यदि आपने बैंक या पोस्ट ऑफिस के फिक्स्ड डिपाजिट में रखा होता और इस पर आपको औसतन 9% वार्षिक ब्याज मिला होता तो यह बढ़ कर आज लगभग बाइस लाख पच्चीस हजार होता। यानि केवल २२ गुणा। यही पैसा यदि आपने सोने में लगाया होता तो आज इसकी कीमत लगभग अठाईस लाख होती।  रियल एस्टेट के विषय में तो आप सब बहुत अच्छे से जानते है। इसमें भी कमोबेश यही स्थिति होती।
लेकिन स्टॉक मार्केट में सभी ने लाभ कमाया हो, ऐसा नहीं है। जैसे की 1979 में सेंसेक्स में जिन तीस कंपनी के शेयर थे, उन कम्पनियो का आज पता भी नहीं है। आपको अपने दोस्तों रिश्तेदारो में ऐसे अनेक उदहारण मिल जायेंगे जिन्होंने शेयर मार्किट में बहुत नुक्सान उठाया है। ऐसे में म्यूच्यूअल फंड, एक आम निवेशक के लिए स्टॉक मार्केट से फायदा कमाने के लिये सबसे अच्छा साधन है। क्योंकि फंड मैनेजर अपनी रिसर्च टीम के साथ ये ध्यान रखता है कि क्यों किसी शेयर में निवेश करेंकब और किस कीमत पर निवेश करें और कब उसमेसे निकल जाये। 
और म्यूच्यूअल फंड में भी निवेश का सबसे अच्छा माध्यम SIP यानि सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो बैंक आवर्ती जमा योजना की तरह काम करता है। मतलब की आप हर महीने एक निश्चित रकम उसमे एक नियत तिथि पर निवेश करे। वो भी आपके बैंक से स्वतः ही हो जाता है। आपको केवल एक बारफॉर्म भरना पड़ता है। इंवेस्टमेंटमित्र में हम म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के लिये हमेशा 4-5 अलग प्रकार की स्कीम के पोर्टफोलियो बना कर निवेश को प्राथमिकता देते है। यदि किसी निवेशक ने हमारी सलाह पर पिछले दस वर्षो में निम्न पांच स्कीम में एक हजार रुपये प्रति स्कीम, प्रति माह निवेश किये होते, तो आज उनका 5,95,000 रुपये का निवेश बढ़ कर 17,36,320 रुपये हो गया होता। 
Name of Scheme
No. of Months
Investment Amount
Maturity Value
Growth Rate
HDFC Equity Fund
120
         120,000
             305,844
18%
ICICI Pru Discovery Fund
120
         120,000
             414,405
24%
L&T Equity Fund
120
         120,000
             301,352
18%
Franklin Prima Plus
120
         120,000
             323,086
19%
IDFC Premier Equity
115
         115,000
             391,633
25%
         595,000
         1,736,320
20.66%
और यकीन मानिये बाजार में इनसे भी ज्यादा लाभ देने वाली स्कीम है। और यदि यही निवेश आपने प्रोविडेंट फंड या बैंक जमा में किये होते तो आज उनका मूल्य लगभग 9,14,000 रुपये होता तो यदि आप लम्बी अवधि के लिये, पांच वर्ष या अधिक समय के लिए जैसे अपने बच्चो की शिक्षा के लिये, एक बड़ा घर खरीदने के लिये तथा सबसे अधिक अपनी रिटायरमेंट के लिये, तो आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करें और वह भी SIP यानि नियमित निवेश के माध्यम को अपना कर करे। आपके जोखिम क्षमता (risk appetite) के अनुसार लिये किन स्कीम का पोर्टफोलियो होना चहिये, जानने के लिये उनमे निवेश के करने के लिये आप हमें मिल सकते है या फिर आप अपने इंवेस्टमेंटमित्र को फ़ोन, मेल  या मैसेज भेज सकते है। 
    
आप हमें इन्फो@इंवेस्टमेंटमित्र.कॉम or (ajay@investmentmitra.com) पर मेल कर सकते है या फिर हमसे निम्न फोन के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते है:
नवीन – 9254673750 or Ajay – 9958447700

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *